प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी बातें फैला रहे हैं वे विकास, निवेश और रोजगार के दुश्मन हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 3-4 साल में देश में 8 करोड़ नई नौकरियां उपलब्ध हुईं। RBI ने हाल में रोजगार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी खबरें फैलाने वालों को चुप कर दिया है। मोदी ने शनिवार को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्रों में 29,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कौशल विकास और रोजगार की जरूरत है। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
इनकी हुई शुरुआत
1. बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) टावर्स का उद्घाटन।2. ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी।
3. गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) परियोजना की आधारशिला रखी।