Monday, September 22

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की जबरदस्त डिमांड, 1.25 लाख रुपए के पार जा सकती है चांदी

सोने-चांदी की कीमतों मे बढ़ोतरी का सिलसिला अभी थमने की उम्मीद नहीं है।

सोने-चांदी की कीमतों मे बढ़ोतरी का सिलसिला अभी थमने की उम्मीद नहीं है। यही वजह है कि शेयर बाजार में हमेशा डिस्काउंट पर ट्रेड होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसबीजी) अभी सोने के बाजार भाव से 9 प्रतिशत प्रीमियम यानी अधिक कीमत पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सभी 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी आइबीजेए की ओर से जारी सोने के मार्केट प्राइस 72,560 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आने वाले समय में चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले में समय में चांदी की कीमतें 1,25,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं। वर्ष 2024 में अब तक चांदी के भाव में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

गिरावट में खरीदने की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, मुनाफावसूली के चलते चांदी के भाव में आने वाली गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के अवसर के रूप में किया जा सकता है। 86,000-86,500 रुपए के भाव पर चांदी को सपोर्ट मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने 12-15 महीने की अवधि के लिए घरेलू बाजार में चांदी के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,25,000 रुपए और कॉमेक्स पर 40 डॉलर कर दिया है।