जयपुर के रामगंज में हीदा की मोरी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 15.20 लाख रुपए चोरी हो गए। चोर ने लॉकर को पासवर्ड लगाकर खोल लिया। एफआइआर तो दर्ज करा दी गई पर सवाल है कि पासवर्ड कैसे पता लगा
जयपुर के रामगंज में हीदा की मोरी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 15.20 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक नकाबपोश चोर हेलमेट पहनकर एटीएम में घुसते दिखा। चोर ने एटीएम का फ्रंट लॉक तोड़ दिया और फिर लॉकर को पासवर्ड लगाकर खोल लिया। एटीएम की ट्रे में रखे 15,20,300 रुपए ले गया। रामगंज थाने में बैंक की चांदपोल शाखा के वरिष्ठ मैनेजर कालाडेरा निवासी आशीष कुमार ने चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।