Monday, September 22

मुझसे मिलना है तो मंडी का आधार कार्ड लेकर आएं’, कंगना रनौत के बयान पर कांग्रेस भड़की, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है।

नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। कंगना ने अपने लोकसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के मंडी में लोगों से कहा है कि अगर वे उनसे मिलना चाहते हैं तो अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं। उनके इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई है। बीते दिन मीडिया से बात करते हुए रनौत ने यह भी कहा कि उन्हें अपने दौरे का उद्देश्य कागज पर लिखना होगा ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

‘मुझसे मिलना है तो मंडी का आधार कार्ड लेकर आएं’

बीजेपी सांसद कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे पर्यटक आते हैं, इसलिए मंडी क्षेत्र से आधार कार्ड होना आवश्यक है। निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आपके काम का विवरण भी पत्र में लिखा होना चाहिए ताकि आपको असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पर्यटक इतने आते हैं कि आम लोगों को बहुत असुविधा होती है।

मिलने के लिए घर भी आ सकते है

उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिमाचल के उत्तरी क्षेत्र के लोग उनसे मिलना चाहते हैं, तो वे मनाली में उनके घर आ सकते हैं, जबकि मंडी के लोग शहर में उनके कार्यालय में आ सकते हैं। कंगना ने कहा, जब आप अपने काम के बारे में व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं तो यह बेहतर होता है।