पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी से दूर रखने की विपक्ष की सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं। प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद की शपथ भी ले ली है। इसके बाद अब 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा।
‘बीजेपी तोड़ देगी TDP’
रविवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि, लोकसभा स्पीकर का चुनाव महत्वपूर्ण है। इस बार हालात 2014 और 2019 जैसे नहीं हैं। अगर स्पीकर पद नहीं मिलता है तो वह एनडीए सरकार में शामिल टीडीपी, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ ही चिराग पासवान और जयंत चौधरी की पार्टियों को तोड़ देंगे।
‘एनडीए सरकार अस्थिर’
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि जिसने बीजेपी को समर्थन दिया है वह उसके साथ धोखा करती है, हमें इसका अनुभव है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार स्थिर नहीं है। आगे कुछ भी हो सकता है।
बीजेपी का फैसला मानेंगे- जेडीयू
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने साफ कहा है कि वह बीजेपी द्वारा दिए गए स्पीकर पद के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने हाल ही में कहा था कि जेडीयू और टीडीपी मजबूती के साथ एनडीए में है। बीजेपी लोकसभा अध्यक्ष के लिए जिसे नॉमिनेट करेगी, हम उनका समर्थन करेंगे। गठबंधन दलों में जिसके पास संख्या अधिक होती है, अध्यक्ष उसी का होता है।