घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच रिकॉर्डतोड़ गिरावट देखी गई। Exit Poll में जितनी बड़ी जीत दिखाई गई थी, बीजेपी को उतनी सीटें न मिलने के रुझानों के बीच बाजार 5-5 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। Sensex 5.7% गिरकर 72,079 पर बंद हुआ। वहीं Nifty 6% गिरकर 21,884 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 8% गिरकर 46,929 पर बंद हुआ
सुबह सेंसेक्स 1.80% गिरकर 75,180 के आसपास खुला। वहीं निफ्टी भी 1.70% से ज्यादा की गिरावट लेकर 22,900 के ऊपर खुला। निफ्टी बैंक 1.90% की गिरावट के साथ निफ्टी 50,000 के लेवल पर खुला। हालांकि इन सबके बीच India VIX में आज 30 पर्सेंट तक की उछाल दिखी थी।