
ISI Agent को समुद्री मार्ग की भेजता था फोटो
फोटो लेकर वह आईएसआई की महिला एजेंट से साझा करता था। उसने बताया कि समुद्री मार्ग से एक से दूसरी जगह जाने के दौरान वह रास्ते की फोटो भी भेजता था। पूछताछ के दौरान उसने यह भी जानकारी दी कि वह पिछले तीन साल से आईएसआई की महिला एजेंट से जुड़ा था और युद्धपोतों और उनके रूट की फोटो भेजने के एवज में उसे तीन साल में 1.50 लाख रुपये मिले थे। उसमें से 51 हजार पांच सौ रुपये आईएसआई की महिला एजेंट के कहने पर अन्य आठ लोगों के खातों में भेज दिया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि तीन साल पहले आईएसआई की महिला एजेंट के संपर्क में आने पर उसने बता दिया था कि भारत के सुरक्षा प्लान को वह आईएसआई अधिकारी को मुहैया कराती है।
‘महिला ISI Agent ने कीर्ति कुमारी बनकर की दोस्ती’
यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट एक महिला ने खुद को कीर्ति कुमारी बताकर राम सिंह से दोस्ती की थी। इसके बाद वह पैसों का लालच देकर जासूसी करवाने लगी. राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के कई युद्धपोतों (warships) की तस्वीरें और नौसेना बेस (Naval Base) का वीडियो बनाकर भेज रहा था।