Tuesday, September 23

खुशखबरी! सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

देश में जारी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग (Loksabha Election Voting) हो रही है और आने वाली 4 जून को इलेक्शन रिजल्ट आने वाले हैं। चुनावी नतीजों के आने से पहले ही महंगाई के मोर्च पर एक बड़ी राहत मिली है। 1 जून 2024 से देश में एलपीजी सिलेंडर सस्ता (LPG Cylinder Price Cut) हो गया है। LPG Cylinder के नए दाम 1 June 2024 से लागू कर दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले एलपीजी के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों के द्वारा एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगातार तीसरी बार कटौती की गई है। इस तरह चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद एलपीजी सिलेंडरों के दाम में अब तक 3 बार कमी आ चुकी है।

इनकों मिलेगा लाभ

सरकारी तेल कंपनियों के की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में LPG सिलेंडरों के दाम में लगभग 70 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि, इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले Commercial LPG Cylinders पर ही मिलेगा। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आपके शहर में नए दाम

कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 69.50 रुपये कम होकर 1676रुपये रह गए हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी तब 1,745.50 रुपये पर आ गया था। मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,629 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी तरह कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,787 रुपये में मिलेंगे। वहीं Commercial LPG Cylinder की चेन्नई में कीमतें अब 1,840.50 रुपये होंगी।