Friday, September 26

गोवा के सीएम गरजे,’Delhi CM क्यों हैं चुप, विभव ने मोबाइल की फॉर्मेटिंग कर ली

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है उसमें सभी लोग शामिल हो रहे हैं। अबकी बार 400 पार का नारा अब बीजेपी का नहीं रहा वो जनता का नारा बन चुका है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी हेडक्वाटर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता एक ही सवाल पूछ रही है। स्वाति मालीवाल मामले (Swati Maliwal Case) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों बैठे हैं, कुछ बोल क्यों नहीं रहे? मुख्यमंत्री की चुप्पी सबकुछ बयान कर रही है।

Anti Women Party बन चुकी है आम आदमी पार्टी

सीएम सावंत ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब एंटी वूमेन पार्टी बन गई है। उन्हीं की महिला सांसद का उत्पीड़न मुख्यमंत्री के आवास में होता है और मुख्यमंत्री कुछ नही बोलते। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Aap Leader Sanjay Singh) ने इस घटना के होने को स्वीकार किया और कार्यवाही करने का भरोसा दिया लेकिन उसके बाद खुद केजरीवाल विभव कुमार के साथ लखनऊ चले जाते हैं।

Delhi CM के निजी सचिव ने ये काम क्यों किया?

प्रमोद सावंत ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद स्वाति मालीवाल पर प्रेशर डाल रहे हैं। ऐसे ही सोनी मिश्र का मामले में हुआ था। उनको समझौता करने को कहा गया था बाद में उन्होंने आत्महत्या कर ली। सीएम ने यह सवाल उठाते हुए कहा कि अगर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने कुछ नहीं किया तो उन्होंने अपना मोबाइल क्यों फॉर्मेट किया? सीसीटीवी फुटेज क्यों गायब कर दिया गया?

INDIA गठबंधन की नहीं बनेगी सरकार, Delhi CM जाना पड़ेगा जेल

प्रमोद सावंत ने यह दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में नहीं बनने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल पर कोर्ट की गारंटी है उनको 2 जून को जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने सीएम केजरीवाल पर यह आरोप लगाया कि शराब घोटाले से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल उन्होंने गोवा और पंजाब में चुनाव के दौरान किया।