Monday, September 29

खुदाई में निकला भोज कालीन सिक्का, गर्भगृह के सामने तहखाना मिलने का दावा और बढ़ सकती है सर्वे की सीमा

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में 51 दिन से चल रहे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) के सर्वे में शनिवार को यज्ञकुंड से लगी दीवार की 13 फीट गहराई तक मिट्टी हटाई गई। यहां कुछ सीढिय़ां मिलीं। तीन दीवार की संरचना दिखी। खुदाई में सिक्का भी मिला। इसी के साथ यहां से कुछ खंडित मूर्तियां और अवशेष भी मिले है। इस दौरान मुख्य याचिकाकर्ता हिन्दू फंट फॉर जस्टिस की अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि, भूमिगत मंदिर के संकेत मिले हैं।

शनिवार को सर्वे के 51वें दिन ASI की 15 सदस्यीय टीम 36 मजदूरों के साथ सुबह 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। हिंदू-मुस्लिम पक्ष की मानें तो शनिवार को भोजशाला के उत्तर दिशा में खुदाई गई है। इसके अलावा गर्भगृह के सामने जहां तीन दीवार की लेयर निकली थी, वहां से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। इस दौरान करीब 13 फीट तक मिट्टी हटाई गई है और ब्रशिंग क्लीनिंग भी की गई है।

राजा भोज से संबंधित सिक्का मिलने का दावा

हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर दिशा में मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। सिक्का मिलने की बात भी सामने आई है। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री ने दावा किया है कि गर्भगृह के सामने की ओर जो दीवार दिखाई दे रही है, उसके नीचे कोई बिल्डिंग या तहखाना हो सकता है। राजा भोज से संबंधित सिक्का मिलने का दावा किया है। वहीं सर्वे की समय सीमा बढ़ सकती है। यह दावा भी हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है। आज भी दरगाह परिसर में काम बंद रहा।