Sunday, September 28

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, जानें क्या बोले जीतू पटवारी

पीएम नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी को शहजादा कहने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘वे राहुल गांधी को कांग्रेस का शहजादा कहते हैं। शहजादा जो चार हजार किलोमीटर पैदल चले। 200 साल के इतिहास में एक भी उदाहरण ऐसा नहीं कि जिसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा की। पीएम मोदी स्वयं को फकीर कहते हैं। फकीर कैसा जो 15 लाख का सूट पहने। साढ़े आठ हजार करोड़ के हवाई जहाज में चले। जो अंबानी-अडानी से लेकर एक्टर और हीरोइन के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं।’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगे कहा कि ‘अक्षय कुमार फकीर से पूछता है कि आम काटकर खाते हो या चूसकर, ये फकीर है। शहजादा जो एक टीशर्ट में चार हजार किलोमीटर चला हो। एक टेंट में रहा। मोदीजी तीन बार कपड़े बदलते हैं, वो फकीर हैं। ये न्याय है क्या?

बोले देश जानता है कौन फकीर है

जीतू पटवारी ने कहा कि ‘देश जानता है कि शहजादा कौन है और फकीर जैसा जीवन कौन जी रहे है। पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी जिनके पिता, दादाजी, परनाना देश के प्रधानमंत्री रहे। जब वो पैदा हुए तो घर में सरकारें देखी। उसके बाद भी जीवन फकीर जैसा ही है।’

चुनावी दंगल में और क्या बोले जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि ‘आपने कहा मेरी मां लोगों के घर में बर्तन धोती थी। तब इनके विदेशों के फोटो आते थे। इन्होंने कहा मैं चाय बेचता था, लेकिन वहां स्टेशन ही नहीं था। इन्होंने कहा कि स्कूल में एनसीसी का कैडेट था, लेकिन तब गुजरात के स्कूलों में ट्रेनिंग तो दूर की बात एनसीसी का पाठ ही शुरू नहीं हुआ था।’

‘मोदीजी ने कहा कॉलेज से डिग्री लाया हूं। उस कॉलेज में इनका एक दोस्त भी नहीं मिला। देश के प्रधानमंत्री भ्रमित करते हैं। पहले ये मांस, मछली पर फिर बच्चे पैदा करने पर आ गए, ताकि लोगों का ध्यान भटके।’

अंतिम चरण में 8 लोकसभा सीटों पर हैं चुनाव

बता दें कि मप्र में चौथे चरण और अंतिम चरण में मालवा-निमाड़ की आठ लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इंदौर, देवास जैसी सीटों पर 2023 के विस चुनाव में सभी विधानसभाओं पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। धार, रतलाम और खरगोन में आधे से ज्यादा विस कांग्रेस ने जीती थीं। इन आठ लोस में शामिल 64 विस में 17 कांग्रेस के कब्जे में हैं।