Tuesday, November 11

गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा दावा-4 जून को दोपहर 1 बजे तक NDA को मिल जाएंगी 400 सीटें

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है। 31 दिन पहले ही उन्होंने कहा है कि 4 जून दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से ज़्यादा सीटें मिल जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के आशीर्वाद से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। विपक्षी की क्या बात करें वह हर हार को लोकतंत्र पर हमला बताते हैं। ईवीएम का दोष देते हैं। जहां जीतेंगे वहां ईवीएम ठीक है और जहां हारेंगे वहां खराब। अगर ईवीएम में दोष है तो जहां जीते हो वहां से ​शपथ न लो।

सूरत और इंदौर में खेल
गृहमंत्री अमित शाह ने सूरत और इंदौर में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर कहा कि अब तक देश में 37 लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसमें से ज्यादातर कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं। राहुल गांधी को उस समय इशारा करना चाहिए था कि उनकी कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है। यशवंतराव चव्हाण, फ़ारूक़ अब्दुल्ला, डिंपल यादव जब चुनी गई थी तब कहां थे? कांग्रेस के पास इस समय नीति और नीयत का संकट है। बाकी तो सब है ही। इनका घोषणा पत्र ही देख लीजिए मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र ज्यादा लगता है। ये अल्पसंख्यकों के लिए क्या है व्यक्तिगत कानून? ये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
तीसरे चरण में साधे जा रहे हैं तीर
लोकसभा चुनाव 2024 का 543 सीटों के लिए दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। उसके बाद चौथा चरण 13 मई को, पांचवा चरण 20 मई को, 6वां चरण 25 मई को और 7वें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।