नेता अपना अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनावी रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा (BJP MLA Surendra Patwa) की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो चुनावी सभा के दौरान मंडीदीप थाना प्रभारी ( Mandideep TI ) महेंद्र सिंह ठाकुर से बदतमीजी करते और धमकाते नजर आ रहे हैं।
हैरानी की बात तो ये है कि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंच से भाजपा विधायक पुलिस जवान को उस समय धमकी दे रहे हैं, जब मंच पर भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Ex CM Shivraj Singh Chouhan) सभा को संबोधित कर रहे थे।
इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा तंज भी कसा गया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बीजेपी का अहंकार देखो, चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीज़ी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य।’
आखिर क्यों हुआ इतना बवाल ?
सामने आए वायरल वीडियो नजर आ रहा है कि मंच से शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे हैं और इसी बीच थाना प्रभारी ने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए 10 बजे चुनाव प्रचार बंद करने की बात कही। बताया ये भी जा रहा है कि समय होने पर थाना प्रभारी द्वारा भाषण बंद करने का कहने के बावजूद न रुकने पर थाना प्रभारी ने मंच का माइक बंद करा दिया था। इसपर आग बबूला हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली।