Thursday, September 25

सीएम साय बोले – कांग्रेस के युवराज पिकनिक में मस्त, मोदी रोज 18 घंटे काम में व्यस्त

बुधवार को जशपुर के पण्डरापाठ (चुन्दापाठ) में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा। यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। मोदी गरीब के बेटे हैं। गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है। एक तरफ पिकनिक मनाने वाले कांग्रेस के युवराज हैं, दूसरी ओर पीएम मोदी हैं, जो 24 में से 18 घंटे काम करते हैं।

पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि दस साल तो ट्रेलर था, पिक्चर तो अभी बाकी है। सीएम साय ने कहा कि पांच साल तक प्रदेश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया, सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया। सभा में सीएम साय ने 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव में रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के लिए समर्थन भी मांगा।

सीएम साय आज यहां करेंगे चुनावी जनसभा

सीएम साय आज चार लोकसभा सीटों को साधते हुए कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम साय आज रात में कोरबा में ही विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री की सभा के लिए कार्यकर्ता चारों जगहों पर तैयारी में जुटे हुए है। लोकसभा चुनाव में भाजपा का दबदबा बनाने प्रदेश और केंद्र के डिजाज नेता लगतार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मतदान सात मई को होगी। सात मई को प्रदेश में सात सीटों पर मतदान होगी।

तीसरे चरण में 7 मई को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए 12000 से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण होगा। ये वाहन मतदान के 3-4 दिन पहले लिए जाएंगे। इसके लिए वाहन मालिकों की बैठक लेकर पहले ही वाहन उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। इसमें यात्री एवं स्कूल बस, कार, छोटी और बड़े मालवाहक वाहन शामिल हैं। इन वाहनों का अधिग्रहण राज्य पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। वाहनों की कमी को देखते हुए रायपुर से बलौदाबाजार के लिए 150 और सारंगढ़ के लिए 30 वाहन परिवहन विभाग द्वारा भेजा जाएगा।

सात मई को 7 सीटों पर मतदान

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में मतदान होनी है। पहले चरण में मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुआ। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान में तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर हुआ। अब तीसरे चरण के मतदान में 7 लोकसभा सीट रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान होगा।