देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा और विमान में बम लगाने के धमकियों भरे मेल ने अलसुबह अधिकारियों की नींद उड़ा दी। प्रबंधन के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। मेल की जिम्मेदारी आतंकवादी ने ली। सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने के साथ प्रबंधन ने एरोड्रम थाने पर केस दर्ज कराया है।
टेरोराइजर्स111 ने ली जिम्मेदारी
टीआइ राजेश साहू के मुताबिक, भारतीय विमानतल प्राधिकरण इंदौर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया, विमानतल निदेशक के मेल आइडी पर 29 अप्रेल की सुबह 5.37 बजे इम्पोर्टेंट मैसेज नाम से ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात आरोपी ने एयरपोर्ट, एयर प्लेन में बम लगाने का जिक्र किया है।
दर्ज किया गया केस
एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सभी सावधानियों को ध्यान में रखा है। इस संबंध में शिकायत मिलते ही केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारिक सूत्रों की मानें तो इंदौर एयरपोर्ट पर मेल पर धमकी मिलने की घटना देश के कई एयरपोर्ट पर हुई है। इसमें हैदराबाद, कोलकाता व अन्य एयरपोर्ट पर भी इंदौर की तरह मैसेज भेजे गए हैं।