
लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024)के उत्सव के बीच कम वोटिंग ने जहां बीजेपी (BJP) की चिंता बढ़ाई है, वहीं कांग्रेस (Congress) का उत्साह बढ़ा दिया है। यही कारण है कि अब तक प्रचार मैदान में बीजेपी कांग्रेस पर हावी थी और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार से दूर नजर आ रहे थे। लेकिन अब तीसरे और चौथे चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस का तूफानी प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है।
सिंधिया पर जयवर्धन का बड़ा हमला
बता दें कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट (Guna Shivpuri Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने रन्नौद में चुनावी सभा को संबोधित किया। जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया था।’
सिंधिया परिवार के प्रचार को बताया नौटंकी
जयवर्धन ने सिंधिया परिवार के सदस्यों के प्रचार-प्रसार को नौटंकी बताते हुए कहा कि ‘कोई ट्रैक्टर चला रहा है, कोई कैरम खेल रहा है, एक दिन कोई पेंटिग कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास एक वीडियो आया है, जिसमें वह अपना काम खुद करने को कह रहीं हैं। ऐसे वीडियो से भाजपा प्रत्याशी का अहंकार दिखाई दे रहा है।
400 पार नहीं, भाजपा के दावे खोखले
जयवर्धन ने कहा कि भाजपा के 400 पार के भाजपा के बड़े-बड़े दावे थे, वे हाल ही में अन्य लोकसभा चुनाव में हुए कम मतदान से खोखले साबित हो रहे हैं। इससे यह बात स्पष्ट है कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब लोगों के बीच चर्चा है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो पेट्रोल 400 पार पहुंच जाएगा। यूपीए की सरकार में पेट्रोल 55.60 हुआ करता था, लेकिन भाजपा ने 10 साल में ऐसी तरक्की की, कि पेट्रोल की कीमत 110 पहुंच गया। 45 में मिलने वाला डीजल 90 और खाने का तेल 50 रुपए से 125 पहुंच गया। रसोई गैस का सिलेंडर 300 से 900 पार पहुंच गया। जनता भाजपा की महंगाई से परेशान हो चुकी है।
