Tuesday, September 23

फिर बिगड़ा मौसम, कई जगहों पर तेज बरसात, दो दिनों तक तांडव मचाएगा पश्चिमी विक्षोभ

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है। भीषण गर्मी के दौर के बीच एकाएक कई जगहों पर बरसात होने लगी। राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, खरगोन आदि जिलों में कई जगहों पर तेज बारिश हुई। हालांकि पानी गिरने से गर्मी से आंशिक राहत तो मिली है पर अब कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

कहां गिरा पानी

प्रदेश के कई जिलों में रविवार शाम को मौसम में बदलाव हुआ और पानी गिरने लगा। भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खरगोन, बडवाह आदि जगहों पर तेज बरसात हुई।

क्यों बदला मौसम
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ। अगले दो दिनों तक प्रदेशभर में आंधी के साथ बूंदाबांदी होगी जबकि कई जगहों पर तेज बरसात भी हो सकती है।
दो दिनों तक यूं ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। अगले कुछ घंटों में पश्चिमी इलाकों खंडवा, खरगोन में तेज आंधी चलने का अनुमान भी है। प्रदेश के बुरहानपुर, रायसेन, भोपाल, नरसिंहपुर जिलों में विशेष रूप से बरसात होने का अलर्ट है। मौसम विभाग का विदिशा, रायसेन जिलों में बारिश वज्रपात-आंधी का अलर्ट है।
इससे पहले शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के असर से सूरज तल्ख बना रहा। खंडवा और खरगोन में सबसे अधिक 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, कटनी, बुरहानपुर, पांढुर्णा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, सागर, मैहर, दतिया और सतना में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है।