महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) ने सहयोगी दलों की सीटों की संख्या और उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। मुंबई में सहयोगी दलों के नेताओं की आज (मंगलवार) बैठक के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की गई। कांग्रेस 17 सीटों पर, एनसीपी 10 सीटों पर और शिवसेना (ठाकरे समूह) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के शीर्ष नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट आवंटन फॉर्मूले की घोषणा की गई। तदनुसार, यह स्पष्ट हो गया कि सांगली सीट पर उद्धव ठाकरे गुट चुनाव लड़ेगा, जबकि भिवंडी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेंगी।
महाविकास अघाडी (एमवीए) में सीट आवंटन का विवाद आखिरकार सुलझ गया है। बता दें कि एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) है। जबकि एमवीए के तीनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का भी हिस्सा है।
किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव?
शिवसेना यूबीटी-
दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, दक्षिण मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, पालघर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम, जलगांव, परभणी, नासिक।
कांग्रेस-
उत्तर मुंबई, मुंबई उत्तर मध्य, नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड, जालना, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक।
एनसीपी शरद पवार-
बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड।