Wednesday, October 1

40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, एनडीआरएफ-पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

केशापुर मंडी के पास बने दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर एक 40 फुट गहरा बोरवेल है, जिसमें एक बच्चा अचानक खेलते समय गिर गया। सूचना मिलते ही बच्चे को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद हालात का जायजा लेते हुए NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल, अभी तक बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है।

खोदा जाएगा एक और बोरवेल
रेस्क्यू टीम बोरवेल के ही बगल में एक और बोरवेल खोदने की तैयारी कर रही है। जिस गड्ढे में बच्चा गिरा है, उसकी गहराई 40 फीट है। ऐसे में उसे बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है। नए बोरवेल की खुदाई में भी समय लग जाएगा। हालांकि, बोरवेल में गिरे बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।

रस्सी से बच्चे को निकालने का किया प्रयास
रेस्क्यू टीम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, NDRF की टीम ने बच्चे को निकालने की कोशिश में गड्ढे में रस्सी डाली है। लेकिन, ये प्रयास असफल रहा। दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।