प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 10 मार्च को आजमगढ़ से यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपए की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें रेलवे की 11 परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे।
सात राज्यों को PM देंगे सौगात
पीएमओ से जारी सूचना के अनुसार, इस मौके पर प्रधानमंत्री यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को भी सौगात देंगे। इसमें कर्नाटक (Karnataka) के बेलागवई में 322 करोड़ रुपए, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडपा में 266 करोड़ रुपए और कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में 320 करोड़ रुपए की लागत से बने एयरपोर्ट का शिलान्यास शामिल है।
आजमगढ़ में चौथी बार आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ में चौथी बारे आएंगे। साल 2014 में PM मोदी पहली बार आजमगढ़ आए थे। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट (Azamgarh Lok Sabha Seat) के पार्टी प्रत्याशी रहे रमाकांत यादव और लाेकसभा लालगंज से प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। 14 मई 2018 को प्रधानमंत्री दूसरी बार आए थे, जब उन्होंने आजमगढ़ एयरपोर्ट से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री तीसरी बार नौ मई 2019 को लोकसभा चुनाव के समय आए थे।