Wednesday, September 24

कलेक्टर के बाद डॉक्टर ने पूछी औकात, सरकार ने हटाया

औकात पूछने वाले कलेक्टर के बाद अब एक डाक्टर को भी औकात वाली कहना महंगा पड़ गया। जिला अस्पताल का यह डाक्टर अपने सामने आए होमगार्ड के जवान को बुरी तरह से दुत्कार रहा था। अभद्रता करते हुए डाक्टर ने यहां तक कह दिया कि मैं किसी कलेक्टर-फलेक्टर से नहीं डरता। इधर, बदतमीजी का वीडियो वायरल होने के बाद अब डाक्टर साहब को हटा दिया गया है।

होमगार्ड के जवान के साथ बदतमीजी करने वाले डाक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को अब हटा दिया गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने संबंधित डाक्टर पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, इसके बाद उन्हें हटा दिया गया है। अब इस मामले की जांच भी की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर छतरपुर जिला अस्पताल के डाक्टर अरुणेंद्र शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें डाक्टर साहब होमगार्ड के जवान के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। डाक्टर साहब होमगार्ड के जवान का पर्च फेंकते हुए कहते हैं कि कलेक्टर-वलेक्टर से मैं नहीं डरता। जवान कहता है कि मैं निवेदन कर रहा हूं। तो डाक्टर कहते हैं कि तुम निवेदन नहीं डंडा करते हो, उसके बाद डाक्टर साहब घायल मरीज के कागज फेंक देता है। वीडियो में नजर आ रहा डाक्टर कहते हैं कि कलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा। मैं कलेक्टर से नहीं डरता। यह वीडियो 12 फरवरी का बताया जा रहा है। सड़क दुर्घटना में घायल नितेश दीक्षित नाम के अतिथि शिक्षक को बारीगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिटी स्कैन और एक्स-रे के लिए भेजा गया था, मामला तभी का है।