Saturday, September 27

चीन से तनातनी के बीच 13 साल बाद सिक्किम पहुंचे दलाई लामा, जानिए क्यों खास रहा ये दौरा

तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु और आध्यात्मिक नेता दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो 22 जनवरी को 13 साल बाद सिक्किम पहुंचे थे। सोमवार को वह पूर्वी सिक्किम में सेना के लिबिंग हेलीपैड पर उतरे। वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने किया। अपने इस दौरे के पहले दिन वह निर्वासित तिब्बती संसद, तिब्बती सेटलमेंट ऑफिस और स्थानीय तिब्बती सभा के कुछ सदस्यों से भी मिले। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने नाथुला में भारत-चीन सीमा से लगभग 50 किमी दूर पलजोर स्टेडियम में धर्म गुरु आचार्य ज्ञालसे थोकमे संगपो की ओर से लिखे ‘बोधिसत्वों के 37 अभ्यास’ नामक ग्रंथ पर ज्ञान दिया।