Friday, September 26

राजस्थान: 100 मीटर खोदी सुरंग… 50 मीटर बाद डालते डाका, लेकिन इस वजह से पकड़े गए

अंबाबाड़ी सब्जी मंडी शॉपिंग सेंटर स्थित दो बैंक व एक ज्वैलरी शोरूम में सेंध लगाने के लिए 100 मीटर (करीब 300 फीट) सुरंग खोद लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र में इतनी बड़ी सुरंग खोद लेने का पता चलने पर हर कोई दंग रह गया। बैंक व ज्वैलरी शोरूम तक पहुंचने के लिए करीब 50-50 मीटर की सुरंग खोदना शेष था, इस बीच मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मंडी में आलू से भरा मिनी ट्रक सुरंग के ऊपर से निकला तो उसका टायर धंस गया। लोगों ने ट्रक को बाहर निकाला तो देखा कि जमीन में सुरंग बनी है और उसमें लकड़ी व फंटे भी लगे हैं। मिट्टी धंसने से सुरंग खोदने की शुरुआत करने वाला हिस्सा बंद हो गया।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एसबीआई बैंक की तरफ कुछ दूर जाने के बाद सुरंग बंद होना पाया। इधर, विद्याधर नगर थाने के कांस्टेबल मुकेश को सूचना मिली कि शॉपिंग सेंटर के एक कोने की दुकान में बेसमेंट है और पशुओं के लिए चारा-बाट बेचने के लिए दुकान किराए से लेने वाले संदिग्ध है। दुकान खोलने आए संदिग्धों को जब पता चला कि सुरंग के बारे में पुलिस व अन्य लोगों को जानकारी लग गई तो वे भाग गए। पुलिस अधिकारी दुकान के शटर का ताला तोड़ अंदर गए तो चौंक गए। एफएसएल ने तस्दीक के बाद खोदी गई सुरंग की लंबाई बताई। बैंकों में 26 से 28 जनवरी तक अवकाश है, आशंका जताई गई है कि गैंग तभी वारदात करती।

नक्शा व मिट्टी खुदाई करने की मशीन मिली
पुलिस को दुकान में टेबल के पास कागज पर पेन से बनाया गया नक्शा मिला, जो सुरंग बनाने के लिए बनाया था। नक्शे में दुकान से दोनों बैंक व ज्वैलरी शोरूम तक सुरंग बनी थी और वहां से एसबीआई बैंक की तरफ अलग व सेंट्रल बैंक व ज्वैलरी शोरूम की तरफ अलग सुरंग दर्शा रखी गई थी। जहां ट्रक का टायर धंसा, वहां भी दो तरफ सुरंग की खुदाई कर रखी थी। पुलिस ने भागने वाले आरोपियों में से उत्तर प्रदेश के बरेली हाल जालूपुरा निवासी अमन खान को पीछा कर हिरासत में ले लिया। आरोपी से पुलिस उसके तीन अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बेसमेंट से पांच फीट नीचे से बनाई सुरंग
दुकान की छत पर जाने वाली सीढिय़ों पर मिट्टी से भरे कट्टे रखे थे। बेसमेंट में भी भारी मात्रा में मिट्टी से भरे कट्टे रखे थे। सुरंग बेसमेंट की फर्श को तोड़कर करीब पांच फीट नीचे से खोदी गई थी। सुरंग के अंदर मिट्टी के कट्टे व फंटे लगा रखे थे। सुरंग करीब 5 फीट ऊंची और 3 फीट चौड़ी है।

फर्जी नाम व पते से बनाया था किरायानामा
पुलिस ने विद्याधर नगर स्थित विवेकानंद कॉलोनी निवासी दुकान मालिक सोहनलाल को मौके पर बुलाया। सोहन लाल ने बताया कि उससे मूलत: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हाल जालूपुरा में दरबार स्कूल के पास रहने वाले महेश कुमार ने 10 जून 2023 को एग्रीमेंट कर दुकान किराए पर ली थी। पुलिस तस्दीक में महेश कुमार का नाम व पता फर्जी निकला। अमन ने ही महेश कुमार बनकर के किरायानामा बनवाया था।

‘मैंने बताई थी किराए पर यह दुकान’
नजदीक ही चाय की दुकान करने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि करीब सात आठ माह पहले तीन लोग आए थे और उन्होंने बेसमेंट वाली दुकान किराए से लेने के लिए कहा, तब उन्हें दुकान के मालिक के नंबर दिए थे। आरोपी दुकान के अंदर कभी चाय नहीं मंगवाते थे। वे लोग खुद ही दुकान पर आकर चाय के गिलास लेकर और खाली होने पर देकर जाते थे।

दुकान में घुसने नहीं देते, ई-रिक्शा में कट्टे ले जाते
स्थानीय निवासी रोहित ने बताया कि दुकान किराए से लेने वाले किसी को भी अपनी दुकान के अंदर नहीं घुसने देते थे। स्थानीय दुकानदारों से भी संपर्क नहीं रखते थे। दुकान में सामान आते तो नहीं देखा, लेकिन दुकान से ई-रिक्शा में रोजाना चार-पांच कट्टे लेकर जाते थे। तब समझते थे कि चारा-बाट ले जा रहे हैं।