Wednesday, September 24

एमपी में ट्रक ड्राइवरों को जूते-चप्पलों की माला पहना रहे यूनियन के लोग

हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों की एसोसिएशन ने हड़ताल तो खत्म कर दी, लेकिन सरकार ने इस कानून को बदलने की दिशा में कोई फैसला नहीं लिया, इससे ट्रक ड्राइवरों में नाराजगी है। इसे लेकर देशभर में अब अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी ट्रक ड्राइवरों के अपमान का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश में भी ट्रक आपरेटस एसोसिएशन के लोग जगह-जगह ट्रक ड्राइवरों को वाहन चलाने से मना कर रहे हैं। जो वाहन चला रहे हैं, उन्हें रोककर जूते और चप्पलों की माला पहना रहे हैं।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले का यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ड्राइवरों की यूनियन के सदस्य ट्रक चालकों को रोक रहे हैं और वाहन नहीं चलाने की चेतावनी दे रहे हैं, जो नहीं मान रहे हैं, उन्हें जबरन जूते और चप्पलों की माला पहना रहे हैं। अकेले वाहन चालक इतने सारे लोगों का विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं। जबरन जूते-चप्पलों की माला पहनाने के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सीहोर जिले के भैरूंदा में सर्चिंग की गई, तो जबरन माला पहनाने वाले लोग वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि डर के कारण वाहन चालक कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं और न ही थाने में कोई शिकायत कर रहे हैं। इससे पहले इंदौर में भी जूते-चप्पलों की माला पहनाने की घटनाएं हो चुकी है।

बुरहानपुर में भी हुआ था ऐसा विरोध

इससे पहले पिछले सप्ताह बुरहानपुर में भी वाहनों को रोककर टायर की हवा निकाल दी गई थी। साथ ही वाहन चालकों को अपमानजनत तरीके से जूतों की माला तक पहनाने लगे थे। हिट एंड कानून का विरोध के इस तरीके का विरोध भी हो रहा है।

पंजाब-हिमाचल में गांधीगिरी

इधर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के ट्रक आपरेटर गांधीगिरी से समझा रहे हैं। आने-जाने वाले ट्रक चालकों को रोककर सम्मान के साथ माला पहना रहे हैं। इसके साथ ही दोबारा इस क्षेत्र में सामान लेकर न आने की चेतावनी दे रहे हैं। इसे लेकर ट्रक ड्राइवर वाहन लेकर जाने में कतराने लगे हैं।