Wednesday, September 24

23 सालों में पहली बार भयानक कोहरा, IMD ने की भविष्यवाणी, 41 घंटे कहर ढाएगी बारिश

राजधानी के मौसम का मिजाज इन दिनों किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है। शहर में सुबह घने कोहरे से ढंक रहा है। बुधवार को भी राजधानी घने कोहरे के आगोश में रही, इस दौरान विजिबिलिटी सुबह एक घंटे से अधिक समय तक मात्र 50 मीटर थी। दिन के 12 बजे तक कोहरा छाया रहा। ऐसा लग रहा था मानो हवाओं के झोकों के साथ कोहरा बरस रहा हो। इस दौरान सुबह शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी व बौछारे दर्ज की गईं। 23 सालों में पहली बार है, जब जनवरी के पहले सप्ताह में घने कोहरे की स्थिति बनी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शहर के मौसम की ऐसी स्थिति अगले 3 दिनों तक रहेगी।

अधिकतम तापमान 23.9 और न्यूनतम 13.9 डिग्री

बुधवार को सुबह से ही शहर में कोहरा छाया रहा, और शाम के बाद तक कोहरे की स्थिति रही। इस दौरान पूरे दिन विजिबिलिटी काफी कम थी और 1000 मीटर से ज्यादा नहीं बढ़ पाई। इसी प्रकार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 23.9 और न्यूनतम 13.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.7 और न्यूनतम 13.3 डिग्री दर्ज किया गया था।

आज इन जिलों में बारिश, कोहरे का अलर्ट

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, आज सीहोर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में और ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है, वही बुधवार को नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।फिलहाल दो दिन तक भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में सुबह के समय कोहरा बना रहने की संभावना है।

कैसा रहा 24 घंटे का हाल

-भोपाल में 13.3, , ग्वालियर में 10 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के खजुराहो में 10, शहडोल के कल्याणपुर में 10.1, रीवा में 10.4, दतिया में 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
-इंदौर में 15.3, ग्वालियर 13.4, दतिया 13.7, शिवपुरी के पिपरसमा 14.02, टीकमगढ़ 15, इंदौर में 26.9,भोपाल 25.7,निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 14.02 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
-आज सुबह इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी जीरो तक रही।
-राजधानी भोपाल समेत रायसेन, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, शाजापुर और रीवा जिले में बादलों की आवाजाही के साथ कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई।