Saturday, October 18

सोशल मीडिया पर वोटिंग की भी फोटो, 17 लोगों पर एफआइआर

विदिशा में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वोटिंग की भी फोटो डाल दी। मतदान करते हुए ईवीएम का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस मामले में 17 लोगों पर एफआइआर की गई है। इन लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करते हुए ईवीएम का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया था।

सिरोंज थाने से मिली जानकारी के अनुसार सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के 17 लोगों पर सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। थाने में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और तहसीलदार संजय चौरसिया ने बताया कि आवेदक एडवोकेट वकील सिंह यादव, राजेश साहू, विष्णु कुशवाह तथा विवेक श्रीवास्तव ने लिखित शिकायत की थी कि सूची में दर्ज लोगों ने निर्वाचन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 का उल्लंघन किया है।

इस शिकायत की जांच में सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट, स्टेटस और स्टोरी के फोटो के आधार पर पाया गया कि सूची में बताए गए व्यक्ति हाजी इरशाद अली, बृजेश विश्वकर्मा, हर्षित गोपाल शर्मा, नीरज शर्मा, कृष्णपाल यादव, अख्तर खान, आकाश जैन, गौरव शर्मा, रोहित साहू, अंकित सुमन, सोनू मालवीय, शिवा यादव, राजू महाराज, चंद्रेश सैनी, राजेश यादव, महेंद्र बघेल और राकेश शर्मा जो सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं उन्होंने मतदान दिवस के दिन अपने अपने संबंधित मतदान केंद्रों में मतदान करने के दौरान ईवीएम के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे।

यह भी पाया गया कि इन लोगों द्वारा किया गया यह काम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन है जो भादंवि की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध है। इस आधार पर सभी 17 आरोपियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 तथा भादंवि की धारा 188 के तहत प्रकरण कायम किया गया है।