Sunday, October 19

राहुल द्रविड़ ने अनुबंध बढ़ाने से किया इनकार, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच!

टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप 2023 तक हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के साथ अनुबंध को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में टीम इंडिया के अगले हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है। राहुल द्रविड़ के साथ बीसीसीआई ने 2 साल का अनुबंध किया था, जो वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही समाप्‍त हो गया है। पहले कहा जा रहा था कि द्रविड़ के अनुबंध को बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब राहुल द्रविड़ ने खुद ही अनुबंध को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम का हेड कोच पद वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकता है। क्‍यों‍कि वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार ये भूमिका निभा चुके हैं। लक्ष्‍मण ही फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कोच हैं।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो कई सूत्रों ने पुष्टि की है कि राहुल द्रविड़ ने खुद ही बीसीसीआई से अपने अनुबंध का आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। राहुल द्रविड ने एनसीए का हेड कोच बनने की इच्‍छा जताई है। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्‍छा जताई है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दिग्‍गज अपना रोल एक्सचेंज करेंगे।

वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच पद के लिए उत्‍सुक
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच पद के लिए उत्‍सुक हैं। वर्ल्ड कप के बीच लक्ष्मण ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से भी इस संबंध में अहमदाबाद में मुलाकात की थी। उम्‍मीद है कि लक्ष्‍मण से बीसीसीआई टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में लंबे समय का अनुबंध करेगा। वह दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर फुल टाइम हेड कोच के रूप में अपना पहला दौरा कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका का ये दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा।

एनसीए में प्रमुख की भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से कहा है कि वह फुल टाइम कोच नहीं बनना चाहते हैं। करीब 20 साल उन्होंने बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ यात्रा की और पिछले कुछ वर्षों से फिर से टीम से जुड़े हुए हैं। उन्हें एनसीए में प्रमुख की भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है, जो वह पहले भी निभा चुके हैं। इससे वह अपने गृहनगर बेंगलुरु में रह सकेंगे।