स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा दिवाली पर्व के अवसर पर भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन पर एक विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली गई,
जिसमे बच्चों ने भगवान राम , सीता, लक्ष्मण , हनुमान आदि का रूप धारण किया हुआ था,
शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, बरेठ रोड से प्रारम्भ हुई, जहा सबसे पहले मंदिर के पुजारी जी ने भगवान की आरती उतारी और तिलक किया,
इसके बाद यात्रा अपने मार्ग की और प्रस्थान किया,
नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान का जयघोष करते हुए , हाथ मे भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे,
यात्रा में राम जी की सेना चली गाना सम्पूर्ण मार्ग मे बजता रहा,
यात्रा बेलोट रोड इमली चौराहा से होती हुई स्कूल प्रांगण पहुंची,
यात्रा के मार्ग में विभिन्न लोगों ने फूल और माला से स्वागत किया,
स्कूल में संचालक महोदय ने भगवान श्री राम का अभिषेक किया,
तिलक लगाया, आरती उतारी और सभी बच्चों को दीपावली पर्व क्यों मनाया जाता है इसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की,
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी बच्चों को मिठाई वितरण की गई,
इस अवसर पर स्कूल संचालक, प्राचार्य, शिक्षक, बच्चे उपस्थित थे ।