नाम वापसी के बाद अब उम्मीदवार शिकवे-शिकायतों को खत्म करने के लिए मान-मनौव्वल और खुद के प्रचार तथा जनसंपर्क में जुट गए हैं। कां्रग्रेस में मान मनौव्वल का दौर फिलहाल कम है, क्योंकि शशांक भार्गव का टिकट काफी पहले घेाषित हो चुका था और कांग्रेस में ज्यादा दमदारी से दावेदारी भी अन्य नेताओं ने नहीं की थी। लेकिन भाजपा में मुकेश टंडन का टिकट अंतिम दौर में फाइनल होने और दावेदारों की लंबी कतार होने से यहां कई लोगों को मनाना जरूरी हो गया था। भाजपा का ये दौर भी लगभग पूरा हो गया है। बड़े नेताओं से लेकर दावेदारों तक खुद प्रत्याशी टंडन और भाजपा के बडे नेता पहुंच रहे हैं और उन्हें साथ होने के लिए मना रहे हैं। उधर कांग्रेस उम्मीदवार गांव-गांव में पहुंचकर पार्टी के वचन पत्र की एक-एक बात जनता को बताने में जुटे हैं।
विदिशा से भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन ने टिकट घोषणा के ठीक बाद टिकट के अन्य दावेदारों श्यामसुंदर शर्मा और तोरणसिंह दांगी से मिलकर साथ देने का अनुरोध किया था। तब से शर्मा और दांगी दोनों टंडन के साथ जनसंपर्क में दिखाई दे रहे हैं। वहीं टिकट की अन्य दावेदार ज्योति शाह के पिता और विदिशा के मतदाताओं में दखल रखने वाले पूर्व वित्तमंत्री राघवजी के पास भी टंडन पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जादौन और जिला महामंत्री बलबीर सिंह रघुवंशी विदिशा टिकट के अन्य दावेदार मनोज कटारे के पास भी पहुंचे और विदिशा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार का अनुरोध किया। टंडन ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से भी मुलाकात की है। कुछ प्रभावी सूत्रों ने पंकज सिंह को विदिशा के मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व विधायक सुशीला ठाकुर और जिपं सदस्य धनराज दांगी से संपर्क करने और सहयोग मांगने को कहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव अपनी टीम के साथ अलग-अलग वार्डो और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर एक और मौका देने का अनुरोध कर रहे हैं।
अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे क्षेत्रों का रुख…
विदिशा से कांग्रेस का टिकट मांग रहे आनंदप्रताप सिंह अपने नेता जीतू पटवारी के चुनाव के लिए विदिशा से बाहर निकल गए हैे। उधर सिरोंज से भाजपा का टिकट मांग रहे राम रघुवंशी ने विदिशा और सिरोंज से दूरी बनाकर शमशाबाद में सूर्यप्रकाश मीणा के प्रचार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा के ही मनोज कटारे अपने नेता विश्वास सारंग के चुनाव प्रचार में नरेला विधानसभा में लग गए हें।