अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल के खिलाफ कांग्रेस ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर विधायक सुनील सराफ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का किया गया है।
जिला कांग्रेस सचिव चंद्रभान मिश्रा ने शिकायत में बताया हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोतमा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने अपने फेसबुक आईडी से कांग्रेस ‘राहुल गांधी की महिला विरोधी मानसिकता का सटीक उदाहरण देखिए’ नाम से एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में दिखाया गया कि महिला से छेड़छाड़ के आरोपी विधायक से राहुल गांधी का स्वागत करवाया जाता है। जबकि सुनील सराफ पर लगे आरोप को उच्च न्यायालय निरस्त कर चुका है। अब उन पर कोई ऐसा प्रकरण लंबित नहीं है।
चंद्रभान ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आरोप मुक्त होने के बावजूद दिलीप जायसवाल ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वर्तमान विधायक कोतमा पर सामाजिक मान प्रतिष्ठा और छवि को हानि पहुंचाने की आशय से यह पोस्ट किया है। इस पोस्ट को कई लोगों के पढऩे व देखने से विधायक सुनील सराफ के मान को आघात पहुंचा है। यह दण्डनीय अपराध है व आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। दिलीप जायसवाल के खिलाफ प्रकरण दायर कर कार्रवाई करने की मांग की हैं।
भाजपा विधायक प्रत्याशी ने कहा, मुझे नहीं जानकारी
इस मामले पर भाजपा कोतमा से विधायक प्रत्याशी दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव का वक्त है ऐसे में मेरे मोबाइल पर दर्जनों फोन आते रहते हैं जिसकी वजह से कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण कार्यकर्ताओं को मोबाइल दे देता हूं। मेरे द्वारा ऐसा कोई भी पोस्ट फेसबुक पर नहीं डाला गया है। जानकारी भी नहीं है।