Sunday, October 19

एक दो दिन में जारी होगी बीजेपी की चौथी सूची, वीडी शर्मा ने दिया संकेत

एमपी में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की चौथी सूची जल्द ही जारी हो सकती है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात के संकेत दिए। चुनाव आयोग द्वारा एमपी सहित 5 राज्यों में निर्वाचन की घोषणा के बाद शर्मा ने कहा कि इस बार एमपी में कमल दिवाली मनेगी। उन्होंने चुनाव में इस बार सबसे बड़ी जीत का दावा भी किया। शर्मा ने 80 प्लस और दिव्यांगों के लिए उनके आवासों पर ही वोट डालने व्यवस्था को निर्वाचन आयोग की अच्छी पहल करार दिया।

निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के जहां आचार संहिता लागू हो गई है वहीं राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई हैं। प्रदेश में चुनाव के ऐलान के तुरंत बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाकायदा प्रेस वार्ता बुलाई।

यहां उन्होंने मध्यप्रदेश में इस बार अभी तक की सबसे बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि यह दिवाली कमल दिवाली होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी आमजनों के कल्याण और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। वीडी शर्मा ने 80 प्लस और दिव्यांगों के लिए उनके आवासों पर ही वोट डालने व्यवस्था को निर्वाचन आयोग की अच्छी पहल करार दिया।

वीडी शर्मा बोले कि इस बार बीजेपी को रिकार्ड बहुमत मिलेगा। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों की नई सूची भी जल्द जारी होने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सूची बहुत जल्द आएगी। पार्टी के यह चौथी सूची होगी। वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सूची आज भी आ सकती है, कल भी आ सकती है।