Saturday, October 18

Railway ने जारी किया नया Time-Table, शताब्दी- कुशीनगर एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों का समय बदला

भोपाल। बीती एक अक्टूबर से भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली शताब्दी, कुशीनगर सहित 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। अब जबलपुर-रानी कमलापति जन शताब्दी एक्सप्रेस पूर्व समय सुबह 11 के स्थान पर 11.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना मेमू स्पेशल पूर्व समय सुबह 10.50 बजे के स्थान पर 10.45 बजे बीना स्टेशन पर पहुंचेगी।

इन ट्रेनों के भी बदले समय

-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्स. दोपहर 3.15 बजे के स्थान पर 3.10 बजे रवाना होगी।

-रानी कमलापति- अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5.10 बजे के स्थान पर 5.15 रवाना होगी।

-एलटीटी-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस सुबह 5.45 बजे के स्थान पर 5.50 बजे रवाना होगी।

-एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे के स्थान पर 6 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।

-एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे के स्थान पर 6 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी।

-एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस पूर्व समय 3 बजे के स्थान पर 2.30 बजे रवाना होगी।

-सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस दोपहर 3.35 बजे के स्थान पर 3.30 बजे रवाना होगी।

-बीना-नागदा एक्सप्रेस सुबह 6.50 बजे के स्थान पर 7.20 बजे बीना स्टेशन से रवाना होगी।

-बीना-कोटा एक्स. सुबह 10.40 बजे के स्थान पर 11 बजे रवाना होगी।

ऐसे देखें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

-सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट पर जाएं.
-स्‍क्रीन के दाएं टॉप पैनल पर दिख रही तीन लाइनों वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करिए
-यहां Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें
-अब Cancelled Trains का विकल्‍प मिलेगा, रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें.
-ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प भी दिया हुआ है. ध्यान रहे आपको जिस तारीख की ट्रेनों की लिस्ट चाहिए उस तारीख का चयन जरूर कर लें.
-इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए यहीं आप रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट भी देख सकते हैं और इसका पता कर सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं हुई है.