Sunday, October 19

चुनाव से पहले मध्यप्रदेश पर फोकस, सालभर में पीएम मोदी के एक दर्जन दौरे

मध्यप्रदेश में दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व के दौरे बढ़ रहे हैं। एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 8वां दौरा है। इसके बाद सितंबर में ही दो और दौरे मध्यप्रदेश में लगने वाले हैं।

14 सितंबर को बीना आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक साल में 8वां दौरा है। पीएम मोदी 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क आए थे और उन्होंने अपने जन्म दिवस के मौके पर नामीबिया और साउथ अफ्रीका के लाए गए चीतों को बाड़े में छोड़ा था। इसके बाद से पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। 14 सितंबर के बाद पीएम मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए भी पीएम मोदी की कई सभाएं आयोजित की जा सकती हैं।

पीएम मोदी के अब तक के दौरे

18 सितंबर को ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का लोकार्पण।
14 सितंबर को सागर जिले के बीना में प्लांट का भूमिपूजन।
12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन।
1 जुलाई को शहडोल में आयुष्मान कार्ड धारक व ग्रामीण संवाद किया।
27 जून को भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ व कार्यकर्ता सम्मेलन।
24 अप्रेल को रीवा में पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया।
1 अप्रेल को भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
11 अक्टूबर 22 को उज्जैन में महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण।
17 सितंबर 22 को कूनो में चीतों को छोड़ने के लिए आए।

चार कैबिनेट मंत्री बने मिनिस्टर इन वेटिंग

पीएम मोदी की 14 सितंबर की मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर प्रदेश के चार मंत्रियों को पीएम एन वेटिंग नामित किया है। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह बीना हैलीपेड पर पीएम की अगवानी करेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पीएम के प्रस्थान समय विदाई देंगे। वहीं बीना में होने वाले मुख्य आयोजन स्थल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अगवानी करेंगे और विदाई देंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राष्ट्र अध्यक्ष के दौरे और कार्यक्रमों के लिए राज्य सरकारें सीनियर मंत्रियों को उनके स्वागत और विदाई के लिए नामित करती है। वरिष्ठ मंत्री राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, ये एक निर्धारित प्रोटोकॉल भी है।

बीना में क्या है खास

पीएम मोदी 14 सितंबर को बीना में रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल प्लांट विस्तार प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। प्लांट पर 50 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स से सागर सहित गुना, विदिशा और अशोकनगर के साथ ही अन्य निकटवर्ती जिलों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। बीना में लगभग 2 लाख करोड़ का निवेश आ रहा है। रिफायनरी में ही 50 हजार करोड़ का निवेश शामिल है।