ग्वालियर. ग्वालियर में लाड़ली बहना सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक के जरिए लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम शिवराज ने अक्टूबर महीने से लाडली बहनों को 1250 रुपए देने का ऐलान भी किया। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर में 380 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे जिन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सीएम ने दिया नया नारा
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेशभर की लाडली बहनों के खाते में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए 1000 रुपए की चौथी किस्त ट्रांसफर करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने नया नारा दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नारी शक्ति जागेगी, हर समस्या भागेगी। सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना सिर्फ योजना नहीं, बल्कि आंदोलन है। बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन, खुश रखने का आंदोलन, उन्हें सम्मान दिलाने का आंदोलन। सीएम शिवराज ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि टोल टैक्स बैरियर भी बहनें चलाएंगी। यदि बहनें एक लाख रुपए कमाकर देंगी, तो 30 प्रतिशत उनको मिलेंगे। इससे वह सशक्त होंगी। बहनों को आत्मनिर्भर बनाना ही सरकार का लक्ष्य है।
कांग्रेस पर बरसे सिंधिया
कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया। सिंधिया ने अपने अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोला। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार आई तो 15 महीने में ही कांग्रेस ने सारी योजनाएं बंद कर दीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर अब कांग्रेस की सरकार आई तो लाड़ली बहना, कन्यादान योजना समेत सारी योजनाएं बंद कर देगी। इसलिए कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दिया जाए।