Wednesday, October 22

आतंकी साजिश हुई नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर मिला IED

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों के जवानों ने सोमवार सुबह एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आज हांजीवेरा पट्टन इलाके में आईईडी मिला है। आईईडी की सूचना मिलते सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर सबसे पहले ट्रैफिक को रोका। इसके बाद आईईडी को डिफ्यूज किया गया। बाद में हाईवे पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सबसे ज्यादा सेना और सुरक्षाबलों के काफिले गुजरते हैं। जम्मू कश्मीर में एलओसी का अधिकांश इलाका इसी हाइवे के आसपास है।

श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर मिला IED
सोमवार को बारामूला जिले के हांजीवेरा पट्टन इलाके में राजमार्ग किनारे संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर जांच की गई तो वो आईईडी पाया गया। तुरंत बाद हाइवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका गया। सुरक्षा बलों ने आईईडी का पता चलने पर निष्क्रिय कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर मौजूद हैं।