Sunday, October 19

शिवराज कैबिनेट में कई प्रस्ताव पास, इन घोषणाओं पर लगी मोहर

मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल समूह ने शनिवार को कई प्रस्तावों को मंजूर कर लिया। इस बैठक में लिए फैसलों के जरिए कई वर्गों को साधने की कोशिश की गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर इन फैसलों को काफी अहम माना जा रहा है।

शिवराज कैबिनेट की बैठक की जानकारी विश्वास सारंग ने दी। सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को मंजूरी दी गई है। जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान नहीं मिल पाया है, जो किसी टेक्निकल कारणों से इसमें सम्मिलित नहीं हो पाए हैं, उनके लिए यह योजना शुरू की गई है। इसमें लाडली बहना को आवास तो मिलेंगे, उसके तहत अन्य लोगों को भी आवास मिलेगा जो पीएम आवास योजना से छूट गए हैं। इसकी कार्ययोजना और गाइडलाइन तैयार हो रही है। सारंग ने बताया कि सांची देश की पहली सोलर सिटी बनी है। सीएम ने पिछले दिनों उसका उद्घाटन भी किया। इसमें जिन लोगों ने काम किया है, उन्हें बधाई दी गई है।

अतिथि शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आगे बताया कि कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब वर्ग एक को 9 हजार से 18 हजार, वर्ग 2 को 7 हजार से 14 हजार रुपए और वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों को 5 हजार से 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। इस फैसले से हजारों अतिथि शिक्षकों को लाभ मिल सकेगा।

हेल्थ क्षेत्र को मिली सौगात

फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी गांधी नगर भोपाल के लिए बरखेड़ा बोंदर (हुजूर) में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई। भोपाल में 100 बेड वाला कैलाशनाथ काटजू अस्पताल (सिविल अस्पताल) 300 बेड (मातृ एवं शिशु अस्पताल में उन्नयन) का होगा। 195 नए पद सृजित किए गए हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक, मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर की DACP (डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस ) की मांग हुई पूरी। शैक्षणिक 3, 7 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार का वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। एमबीबीएस 5, 10, 15 और 10 सेवा अवधि पूर्ण होने पर 8, 9, 10 और 20 हजार रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

6 नए शासकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे

सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 6 नए शासकीय कालेज खोलने का फैसला लिया गया है। इनमें शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर जिला उमरिया, भरेवा उमरिया, सालीचौका नरसिंहपुर, शिवपुर नर्मदापुरम, चकल्दी सीहोर, रहटगांव हरदा जिले में 6 नए शासकीय महाविद्यालय खोलने की अनुमति दी गई है। 240 नवीन पद सृजित होंगे। 13 करोड़ 22 लाख रुपए का व्यय बताया गया है।

और क्या हुए फैसले

फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी गांधी नगर भोपाल के लिए बरखेड़ा बोंदर (हुजूर) में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।