विदिशा. विदिशा में एक परिवार की खुशियां रक्षाबंधन के दिन उस वक्त चोरी हो गईं जब उनके मकान को चोरों ने अपना निशाना बना डाला। परिवार करीब एक हफ्ते से अपने गांव गया हुआ था और विदिशा शहर स्थित मकान पर ताला लगा हुआ था। परिवार के सदस्य रक्षाबंधन की खरीददारी करने विदिशा आए तो घर पहुंचने पर घर की हालत देख वो हैरान रह गए। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी व तिजोरी में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और करीब सवा लाख रुपए नकद गायब थे।
रक्षाबंधन पर कंगाल हुआ परिवार
घटना विदिशा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की है जहां रहने वाले रघुवंशी परिवार के घर को बेखौफ चोरों ने अपना निशाना बनाया है। परिवार के सदस्य देवेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि करीब 7-8 दिन से घर पर ताला लगा हुआ था। पूरा परिवार अपने गांव अहमदपुर में था। रक्षाबंधन का कुछ सामान खरीदना था इसलिए हम लोग विदिशा आए हुए थे। विदिशा आए तो सोचा घर से कुछ कपड़े और ले चलते हैं इसलिए घर आए थे। घर आने पर देखा तो पीछे के हिस्से की जाली टूटी हुई थी और घर के बाहर के दरवाजे का ताला भी टूटा था। अंदर पहुंचे तो पूरा सामान बिखरा हुआ था।
करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर
परिवार के सदस्य देवेन्द्र रघुवंशी की मानें तो घर से करीब 45 तोला सोना, आधा किलो चांदी के साथ लगभग सवा लाख रुपये नगदी चोरी हुए हैं। पैसे और जेवरात घर की अलमारी में रखे हुए थे जो गायब हैं। घर में चोरी होने का पता चलते ही देवेन्द्र रघुवंशी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस फिलहाल चोरों का सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।