Saturday, October 18

सीएस इकबालसिंह की लोकायुक्त से शिकायत करेंगे सांसद विवेक तन्खा!

एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जबर्दस्त घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा और प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बीच जंग छिड़ गई है। इसी जद्दोजहद में अब विवेक तन्खा और वरिष्ठ वकील सीएस इकबालसिंह की शिकायत करने लोकायुक्त से मिल रहे हैं, इसके लिए 28 अगस्त को समय लिया गया है।

विवेक तन्खा सहित कांग्रेस नेता सीएस इकबालसिंह की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब उनके कथित भ्रष्टाचार की लोकायुक्त को शिकायत की जा रही है। कांग्रेस सीएस इकबालसिंह को हटाने के लिए चुनाव आयोग को भी पत्र लिख चुकी है।
सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर बताया कि @INCMP के नेताओं और वरिष्ठ वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एमपी के लोकायुक्त से मिलने का समय मांगा है। हम सोमवार यानि 28 अगस्त को लोकायुक्त से मिलेंगे। इसके बाद पीसीसी मुख्यालय भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
क्या है मामला
ताजा विवाद केरवा कलियासोत डेम केस में एनजीटी की कड़ी टिप्पणी से शुरु हुआ। एनजीटी ने सरकार के रुख से निराशा जताते हुए कहा कि इतने अहम मामले में भी राज्य के सीएस गहराई से जांच पड़ताल किए बिना ही पक्ष रखने आ गए। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद सांसद विवेक तन्खा ने सीएस इकबालसिंह पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि—
कोर्ट सच ही कह रही है कि मप्र का भगवान ही मालिक है। मुख्य सचिव बिना पढ़े कोर्ट में आते हैं। 5 लाख का दंड मुख्य सचिव पर घोषित होता है मगर त्याग पत्र शासन और पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड के वकील सचिन वर्मा का होता है….
इधर लोकायुक्त ने 28 अगस्त को दोपहर एक बजे का समय दिया है। सांसद विवेक तन्खा के करीबी कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकायुक्त के समक्ष सीएस की प्रमाणित दस्तावेजों सहित शिकायत की जाएगी। फिर सांसद मीडिया से भी बात करेंगे।