Sunday, October 19

इस मामले में जेल जा सकते हैं लालू यादव! सुप्रीम कोर्ट में जमानत रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई आज

2024 संसदीय चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चारा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्योरो यानी सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका के खिलाफ दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
मालूम हो कि इस मामले में राजद प्रमुख लालू यादव को रांची हाईकोर्ट ने राहत देते जमानत दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने जमानत रद्द करने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

सीबीआई ने मार्च में भी दायर की थी याचिका
बता दें कि इसी साल मार्च महीने में जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था और कहा कि अदालत में पहले से ऐसे मामले लंबित हैं। चारा घोटाला मामले में लालू यादव को दोषी बनाते हुए कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी और 60 लाख रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया था।