Wednesday, October 22

महाराष्ट्र में 4 दिनों में 250 KG चरस जब्त, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए थे पैकेट !

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में बार्डर टैक्स डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम को रत्नागिरी के अलग- अलग समुद्र तट से 250 किलो चरस के पैकेट मिले हैं। इन नशीले पदार्थों को टीम ने 14 से 17 अगस्त के बीच बरामद किया है। जिले के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान चला रहा ड्रग्स सिंडिकेट
चरस जब्त करने वाली टीम को संदेह है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट चला रहा है या विदेशी जहाजों से गिर गईं थी। दरअसल, 14 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान बार्डर टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को रत्नागिरी में समुद्र के तट पर 14 संदिग्ध पैकेट बरामद हुए थे, जिनका कुल वजन लगभग 12 किलो था। जब पैकट की जांच की गई तो इसमें अच्छी क्वालिटी की चरस बरामद हुई थी। इसके बाद समुद्र तटों पर सर्च ऑपरेशन चला गया।

250 किलोग्राम चरस बरामद
इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को लाडघर समुद्री तट पर 35 किलो का पैकेट, 16 अगस्त को केल्शी समुद्री तट पर 25 किलो और कोलथार कोस्टल एरिया में 13 किलो के पैकेट बरामद किए गए। इसके अलावा 17 अगस्त को मुरुड से 14 किलोग्राम,क्रीक से 101 किलो और 22 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी। कुल मिलाकर टीम ने अबतक 250 किलोग्राम चरस बरामद की है।

10 लोगों को किया जाएगा गिरफ्तार
दापोली सीमा शुल्क विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्रीकांत कुडालकर ने कहा, “हमारा तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, हम समुद्र तट पर रहने वाले स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें ऐसा कोई बैग मिले तो वे हमसे संपर्क करें। किसी भी मादक पदार्थ को अवैध रूप से रखने पर 10 लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।”