सीएम शिवराज सिंह चौहान हर दिन कोई न कोई बड़ी घोषणा कर जनता को सीधा लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, विधानसभा चुनाव से पहले उनकी सभाएं मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही है, सीएम जनता के बीच पहुंचने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं, ताकि जो लोग उनके कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए, उन्हें भी उनके द्वारा की गई घोषणाओं की जानकारी मिल जाए। हालही उन्होंने कुछ ऐसी घोषणाएं की है, जिनसे जनता को किसी न किसी रूप में सीधा लाभ होगा।
दुकानदारों से नहीं वसूली जाएगी तह बाजारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने एक बड़ा फैसला किया है कि छोटे गरीब दुकानदार से कोई तहबाजारी नहीं वसूली जाएगी, प्रदेश के हर शहर और नगर में वसूली की जाती थी, उनसे अब एक रुपया भी नहीं वसूला जाएगा, आपको बतादें कि नगरपालिका, नगरनिगम और नगर परिषद द्वारा विभिन्न शहर और कस्बों में छोटे-छोटे दुकानदारों से सडक़ और हाट बाजार में दुकान लगाने का पैसा वसूला जाता था, जिसे सीएम ने बंद कर दिया है।
5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी बड़े शहरों में नगरपालिका स्तर तक के शहरों में मजदूर और गरीब आदमी के लिए दीनदयाल रसोई प्रारंभ कर रहे हैं, कई मजदूर शहर में मजदूरी करने आते हैं, उन्हें मात्र 5 रुपए में भोजन दिया जाएगा, जिसमें ज्यादा खर्च आने पर सरकार देगी। इससे होटल में भोजन करने की जरूरत नहीं है।
नि:शुल्क राशन मिलेगा, रोजगार के लिए भी कई योजना
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम एक के बाद एक योजना शुरू कर रहे हैं, नि:शुुल्क राशन, मकान की व्यवस्था, बीमार हो तो आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बच्चों की पढ़ाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
10 से 50 हजार रुपए का लोन
स्ट्रीट वेंडर जो पैसों की तंगी की वजह से अपना काम नहीं कर पाते थे, उनके लिए हाथ ठेला और फुटपाथ पर सामान रखकर बिना ब्याज के लोन दे रहे हैं, पहले 10 हजार रुपए वह लौटा दिए तो 20 हजार वह लौटाने के बाद 50 हजार रुपए देंगे। बिना ब्याज के देंगे। ताकि वे अपना काम धंधा सडक़ पर रहकर भी कर सकें।
बगैर घर के नहीं रहेगा कोई गरीब
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि घर सबके लिए जरूरी है, लेकिन घर के लिए जमीन सबसे जरूरी है, इसलिए हमने हजारों एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है, इसलिए हमने तय किया है, मध्यप्रदेश की धरती पर किसी गरीब को रहने की जमीन के बिना नहीं रहने देंगे, सभी के पास जमीन का टुकड़ा होगा, अभी करीब 35000 पट्टे तैयार है, जो बरसों से जहां रह रहा है, उसे वहीं का मालिक बनाकर पट्टे देंगे, अगर कहीं जमीन नहीं मिली तो मल्टी स्टोरी बनाकर फ्लेट देंगे। हमने हजारों एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है, उन पर घर बनाना शुरू कर दिया है।