
प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे, बच्चों से लेकर टीचर्स तक सभी की दो दिन की छुट्टी रहेगी, यही नहीं सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को भी इस बाद दो दिन की एक साथ छुट्टी मिलेगी, ऐसे में वे अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन का समय मौज मस्ती के साथ बीता सकेंगे, चूंकि इस समय चारों तरफ हरियाली छाई हुई है, ऐसे में पिकनिक और घूमने फिरने का भी अच्छा मौका है, लेकिन ध्यान रखें, ऐसे स्थान पर नहीं जाएं, जहां खतरा हो।
29 और 30 जुलाई की एक साथ छुट्टी आ रही है, 29 जुलाई को मोहर्रम और 30 जुलाई को सन्डे है, इस कारण इस माह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को एक साथ दो दिन की छुट्टी का मजा मिल रहा है। ऐसे में कई लोग परिवार सहित शुक्रवार शाम से ही कहीं टूर पर निकलने की योजना बना चुके हैं। क्योंकि उनके पास शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक करीब तीन रात और दो दिन का समय है। ऐसे में आप कहीं बाहर भी घूम फिर के आराम से आ सकते हैं।
बारिश के सीजन में अधिकतर झरनों में पानी बहने लगता है, इस कारण लोग जंगलों में स्थित वॉटर फॉल पर जा रहे हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि प्रदेश के अधिकतर वॉटर फॉल खतरे के निशान पर हैं, ऐसे में थोड़ी सी चूक से बड़ी घटना हो सकती है, इसलिए आप इन दो दिनों की छुट्टी में कहीं भी जाएं, पर इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप सुरक्षित रहें। अन्यथा कहीं ऐसा नहीं हो कि ये दो दिन की छुट्टी आपके लिए नुकसानदायक हो जाए।
ट्रेनों की स्थिति और पर्यटन स्थल की जानकारी ले लें
प्रदेश में घूमने फिरने और पिकनिक के ढेर सारे स्पॉट हैं, लेकिन यहां जाने से पहले आप ट्रेनों की स्थिति चेक कर लें, साथ ही जहां आप जा रहे हैं वहां कि स्थिति भी पता कर लें, कहीं ऐसा न हो कि जहां आप जाएं, वहां होटल रूम आदि फुल हो चुके हों, ऐसे में आप कहीं भी जाने से पहले घर से ही बुकिंग करके निकलें, ताकि आपको रास्ते में कहीं भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
