Tuesday, September 23

गुड़गांव में 100 करोड़ का फ्लैट लॉन्च

Now-an-apartment-comes-with-Rs-100-cr-price-tagनई दिल्ली 
रीयल्टी कंपनी रहेजा डिवेलपर्स अपने गुड़गांव स्थित रेवंता प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपये कीमत वाले अपार्टमेंट की पेशकश कर रही है, जिसमें निजी स्विमिंग पूल व रूफटॉप हेलिपैड की सुविधा है।

कंपनी का कहना है कि वह अपनी इस परियोजना में 90 प्रतिशत से अधिक फ्लैट प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) व विभिन्न बड़ी हस्तियों को बेच चुकी है।

कंपनी देश के जिस सबसे महंगे अपार्टमेंट की पेशकश कर रही है, वह 10 हजार वर्गफुट वाला टॉप फ्लोर अपार्टमेंट है। यह अपार्टमेंट 60 मंजिल की इस परियोजना में सबसे ऊपरी दो तलों पर है।