Friday, September 26

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC को बढ़त, डायमंड हार्बर में काउंटिंग सेंटर के बाहर फटा देसी बम

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार 8 जुलाई को मतदान हुआ था और इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा और मौत की वारदातें सामने आईं थीं। इसके बाद 697 बूथों पर सोमवार, 10 जुलाई को फिर से वोटिंग कराई गई। आज मंगलवा, 11 जुलाई को पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। लगभग 5.67 करोड़ मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में 73,887 सीटों के लिए मतदान किया था। इन सीटों पर दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए भाग्य का फैसला आज होगा।

काउंटिंग सेंटर के बाहर फटा देसी बम
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। वहीं बंगाल के डॉयमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने बम फेंके जाने की घटना को अंजाम दिया गया। यहां पर काउंटिंग चल रही है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि काउंटिंग डे पर भी ‘डायमंड हार्बर’ में बवाल हो रहा है। टीएमसी के गुंडे मतगणना एजेंटों और उम्मीदवारों के काम में बाधा डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मतगणना से पहले टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प
राज्य पंचायत चुनाव हुए वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। बीती रात कूचबिहार के दिनहाटा में मतगणना केंद्र पर जाने को लेकर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया।

9013 सीटों पर उम्मीदवार हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
राज्य की कुल 73 हजार 887 सीटों पर 9013 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा TMC के 8 हजार 874 उम्मीदवार जीते हैं। बीजेपी के 63, कांग्रेस के 40 और सीपीएम के 36 उम्मीदवार शामिल हैं।

चुनाव के दौरान हिंसा में 20 लोगों की मौत
प्रारंभिक मतदान के दौरान, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी 61,636 मतदान केंद्रों पर केंद्र और राज्य के सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। चुनाव के दौरान राज्यभर में हिंसक घटनाओं में 20 लोग मारे गए थे। जिसके कारण राज्य चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था। सोमवार को पुनर्मतदान के दौरान भी छिटपुट हिंसा हुई।