Thursday, September 25

तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, कहा- भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी होती है परिवारवादी पार्टियां

तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, कहा- भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी होती है परिवारवादी पार्टियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर खड़ी होती है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी BRS का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या BRS दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है। इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बचकर रहना है।

8 July 2023, 11:50 AM

तेलंगाना: पीएम मोदी ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा, गाय को खिलाया चारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना पहुंचते ही सुबह वारंगल के भद्रकाली मंदिर गए और पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां गाय को चारा भी खिलाया। वे लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस साल चुनावी राज्य तेलंगाना की पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा है।