Tuesday, September 23

चुनाव आयोग ने बजाया बिगुल, 24 जुलाई को राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव के लिए छह जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई होगी। नाम वापसी 17 जुलाई तक हो सकगी। मतदान व मतगणना 24 जुलाई को होगी। गुजरात से राज्यभा सदस्य बने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेंश चंद्र अनावडिया और जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। यह तीनों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास हैं।