Sunday, November 9

अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिए, गांधी परिवार का विकास चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दीजिए-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में परिवारवाद को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए। मुलायम सिंह के बेटे का भला करना है तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए।

लालू परिवार के बेटे.बेटियों का भला करना चाहते हैं तो आरजेडी को वोट दीजिए। शरद पवार की बेटे.बेटी का भला करना हो तो एनसीपी को वोट दीजिए। अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दीजिए।

करुणानिधि के बेटे-बेटियों, पोते-पोतियों का भला करना चाहते हैं तो डीएमके को वोट दीजिए। चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो तो बीआरएस को वोट दीजिए लेकिन यदि अपने बेटे-बेटी का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए।

विपक्ष का निशाना
समान नागरिक संहिता को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पीएम मोदी को पहले देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के बारे में जवाब देना चाहिए। वह लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम देश की विविधता खत्म करना चाहते हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मोदी पटना बैठक से बौखला गए हैं।