बिपरजॉय साइक्लोन के बाद से देशभर में बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। जिसके बाद गर्मी की मार सह रहे लोगों को तेज धूप से काफी हद तक राहत मिली है। वहीं कई राज्यों में भीषण बारिश ने तबाही मचा रखी है। जबकि कई जगहों पर लोग हल्की बारिश के बाद उमस से परेशान हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में अगले 2 दिनों के लिए झमाझम बारिश, आंधी और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है।
साल के पहले मानसून ने दी दस्तक
जाहिर है कि देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बाद से कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर आसमान से बारिश की आफत कहर बनकर टूटी है। शहर-शहर सड़कों पर सैलाब बह रहा है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के 25 राज्यों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने को भी कहा है।
राजधानी में बिजली कड़कने के साथ होगी बारिश
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून पहुंचने के दूसरे दिन देर रात कई इलाकों में भारी वर्षा हुई। जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 27 जून को यहां बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। ऐसे में दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में आज से झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके अलावा 27 और 28 जून को राज्य में हल्की बारिश के आसार है और 29 जून को झमाझम बारिश हो सकती है। यानी कि उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भारत में चार-पांच दिन तक वर्षा होने की संभावना है।
इन राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि इडुक्की जिले में मंगलवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मंगलवार (27 जून) के लिए विभाग ने कुछ इलाकों के येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा की आशंका है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।