Sunday, November 9

समुद्र में द्वीप बना रहा है चीन-भारत ने आपत्ति जताई

south_chinese_seaदिल्ली

भारत ने दक्षिण चीन सागर में चीन की तरफ से बनाए जा रहे द्वीपों को लेकर आपत्ति जताई है। दक्षिण चीन सागर में बनाए जा रहे कृत्रिम द्वीपों की मदद से चीन रणनीतिक तौर पर अहमियत रखने वाले इस क्षेत्र में आसानी से अपनी नौसेना और वायु सेना की तैनाती कर सकता है । भारत के लिए दक्षिण चीन सागर एशिया-प्रशांत के क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाने के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए भी अहम है।

भारत का कहना है कि आर्थिक तरक्की के लिए इस क्षेत्र में स्थिरता को बनाए रखना बेहद अहम है और इस क्षेत्र में जारी विवादों के समाधान में बल का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। सिंगापुर के रक्षा मंत्री एंग हेन ने हाल में भारत से आसियान क्षेत्र में बड़ी भूमिका अदा करने की अपील की थी और उसकी वजह यह थी भारत का रुख जोर-जबरदस्ती करने या इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व साबित करने का नहीं रहा है। दिल्ली के एक राजनयिक सूत्र ने कहा, ‘हम सभी पक्षों से बातचीत करने के पक्ष में हैं ताकि वैश्विक कानूनों और सिद्धांतों के मुताबिक सभी विवादों का शांतिपूर्ण निपटारा किया जा सके।’