Tuesday, September 23

24 घंटे में सीएम शिवराज सिंह चौहान की 5 बड़ी बातें

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना से लेकर युवाओं तक को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, उन्होंने जहां महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, वहीं युवाओं को भी 8 हजार रुपए महीना देने की घोषणा कर दी है। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में वे कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, आईये जानते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 24 घंटे में क्या -क्या मुख्य बातें कही हैं।

1. किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह मध्यप्रदेश की धरती है, यहां राष्ट्रविरोध की कल्पना करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। ये बात उन्होंने आंतकवाद को खत्म करने के लिए कही है। उन्होंने कहा कि पीएफआई, आतंकवाद, राष्ट्रविरोधी ताकतें अभी से रंग दिखाने लगी हैं, ये मध्यप्रदेश है मध्यप्रदेश, वो एक अभी अभी पता चला तो 10-15 भोपाल से और 5 हैदराबाद से उठा के धर दिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, राष्ट्र विरोध की कल्पना करने वाले को किसी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।

2. देवता है हमारे कार्यकर्ता, मध्यप्रदेश में जीतकर इतिहास बनाएंगे

4. युवाओं को मिलेंगे 8 हजार रुपए महीना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में युवा भी आत्मनिर्भर बनेंगे, उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के साथ ही प्रतिमाह 8 हजार रुपए दिए जाएंगे, ताकि वे खुद का खर्चा भी खुद निकाल सकें, कैबिनेट के इस फैसले की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सराहना की है, उन्होंने इसके लिए कैबिनेट का धन्यवाद किया है।

5. नया संसद भवन होगा राष्ट्र को समर्पित